दमोह नगर के बजरिया वार्ड-07 के कंटेनमेंट जोन में अंतिम मरीज पाये जाने से 21 दिन पूर्ण हो जाने तथा क्षेत्र में कोई भी कोविड-19 का नवीन प्रकरण नहीं पाये जाने पर कलेक्टर तरूण राठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दमोह नगर के बजरिया वार्ड-07 कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन घोषित करने संबंधी आदेश को निरस्त करते हुये उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन से मुक्त घोषित कर दिया है।
ज्ञातव्य है दमोह नगर के बजरिया वार्ड-07 में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने से पॉजीटिव केस के घर को ईपिसेंटर घोषित करते हुये चिन्हित क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया व इससे लगे 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गथा था।
दमोह नगर का बजरिया वार्ड-07 कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन आदेश निरस्त
Sunday, July 12, 2020
0
Tags