Type Here to Get Search Results !

चम्बल एक्सप्रेस-वे निर्माण हेतु निजी स्वामित्व की भूमि का अर्जन किये जाने हेतु शिविर आयोजित - मुरैना

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह द्वारा तहसील पोरसा वृत्त-3 रजौधा के ग्राम कुरेंठा, धोर्रा, सिलावली, नगरा पोरसा, भदावली, चापर, वृत्त-2 महुआ के ग्राम बरबाई, रतनबसई, रूअर, रिठौरा मरजादगढ़, रछेड़, रूधावली, विजयगढ़, महुआ, गढ़िया, रायपुर में चंबल एक्सप्रेस-वे निर्माण हेतु भूमि का अर्जन किये जाने हेतु निर्धारित तिथियों में संबंधित ग्रामों में शिविरों का आयोजिन किया गया है।
    जिसमें शिविरों के नोडल नायब तहसीलदार महुआ श्री ओपी श्रीवास्तव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा रहेंगे। दल में राजस्व निरीक्षक, मौजा पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस एवं कोटवार निम्न तिथियों में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। जिसमें 21 जुलाई को बरबाई, 22 जुलाई को रतनबसई, 23 जुलाई को रूअर, 24 जुलाई को रिठौरा मरजादगढ़, 25 जुलाई को रछेड़, 27 जुलाई को रूधावली, 28 जुलाई को विजयगढ़, 29 जुलाई को महुआ और 30 जुलाई को गढ़िया पोरसा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
    इसी प्रकार प्रभारी तहसीलदार पोरसा श्री राजकुमार नागोरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा नोडल बनायें गये है। दल में राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव, जीआरएस एवं कोटवार उपस्थित रहेंगे। इनमें 31 जुलार्इ्र को कुरैठा, 1 अगस्त को कुदौना, 3 अगस्त को धोर्रा, 4 अगस्त को सिलावली, 5 अगस्त को नगरा पोरसा, 6 अगस्त को भदावली और 7 अगस्त को चापक में शिविर आयोजित किये जायेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.