शाजापुर नगर में विजय नगर के वार्ड क्रमांक 26 के निवासी 62 एवं 38 वर्षीय पुरूष तथा 41 वर्षीय महिला एवं ग्राम बज्जाहेडा के निवासी 23 वर्षीय पुरूष के सेम्पल कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण इनके निवास स्थलों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इसके आसपास के घरों से 30 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है। पॉजिटिव आए व्यक्ति के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को बफरजोन बनाया गया है।
चार कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाया
Tuesday, July 07, 2020
0
Tags