शहर में विद्युत देयकों संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए प्रतिदिन शिविर लगाए जा रहे है। 9 दिनों में शहर में कुल 37 शिविर लगाए गए। इनमें कुल 1100 शिकायतें मिली, इनमें से बिजली बिलों संबंधी 890 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया, ज्यादातर शिकायतें लाक डाउन के दौरान रीडिंग के संबंध में थी। अन्य शिकायतों में मीटर बंद या खराब होने, आपूर्ति व अन्य विषयों से जुड़ी रही। मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने बताया कि शहर की तरह ही इंदौर ग्रामीण में 50 शिविर लग चुके हैं, जबकि कंपनी क्षेत्र में करीब 500 शिविरों का आयोजन हो चुका है, 500 और शिविर अगले 8 दिन में लगाए जाएंगे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.