भोपाल विकास योजना (प्रारूप) 2031 पर आपत्ति या सुझाव 30 दिवस में आमंत्रित किये गये हैं। राजपत्र में इस सूचना के प्रकाशित होने के दिनांक से यह अवधि 30 दिवस की होगी। कोविड-19 महामारी के कारण राज्य शासन द्वारा घोषित लॉकडाउन की अवधि में जन-सामान्य द्वारा आपत्ति/सुझाव प्रस्तुत करने में होने वाली कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए तथा लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।
प्रारूप संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश की वेबसाइट mptownplan.gov.in/Bhopal-draft-2031.htm पर देखा जा सकता है। इसके अलावा यह प्रारूप कमिश्नर भोपाल संभाग, कलेक्टर भोपाल, आयुक्त नगरपालिक निगम भोपाल और संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय भोपाल में भी देखा जा सकता है।
आपत्ति एवं सुझाव लिखित रूप से संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय भोपाल अथवा ई-मेल आई.डी. obj-sugg-bpl@mp.gov.in में निर्धारित अवधि तक दिये जा सकेंगे।