स्वयं के अनुशासन में कोरोना से बचाव है, घर में रहे सुरक्षित रहे
कोरोना संक्रमण से बचाव का उपाय स्वयं के अनुशासन में है। हमेशा मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करे, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। स्व-अनुशासन से कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश देते हुए आज फिर भोपाल में 73 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से अपनी जिंदगी की जंग जीतकर अपनें घर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 11, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 10 और चिरायु अस्पताल से 62 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें से आंध्र प्रदेश का एक व्यक्ति है। इन सभी व्यक्तियों ने शासन -प्रशासन को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर प्रबंधन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। अति-आवश्यक कार्यों से ही बाहर निकले। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। हमेशा मास्क लगाए और सेनिटाइजेशन करते रहे। सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के फीवर क्लीनिक में जाकर अपनी जांच कराए। स्वयं के बचाव में ही सबकी सुरक्षा है। |