कोरोना से लड़े, डरे नहीं
कोरोना वायरस से लड़ाई और संक्रमण से लड़ाई में शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। आमजनों और कोरोना वॉरियर्स के दृढ़ निश्चय और अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप भोपाल नित दिन नए सुखद उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। आज फिर भोपाल 37 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 5, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेद अस्पताल से 7, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 4 और चिरायु अस्पताल से 21 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें से एक छतरपुर से है। इन सभी कोरोना युद्ध विजेताओं ने शासन-प्रशासन को अपने सफल इलाज के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। हमीदिया अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका ने इन सभी व्यक्तियों को कोरोना युद्ध में विजय की बधाइयां दी। आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को घर पर ही 14 दिवस के होम क्वारेंटाईन की समझाइश दी गई। कोरोना से लड़े, डरे नहीं। सर्दी, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण होने पर स्वयं आगे आकर अपनी जांच कराना है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के सभी साधन अपनाना है। हमेशा मॉस्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक बाहर निकालने से बचे, अति-आवश्यक कार्यों से ही बाहर निकले आदि अपने जीवनशैली में अपनाए और भोपाल को कोरोना मुक्त बनाए। |