Type Here to Get Search Results !

भोपाल संभाग में कोरोना से बचाव के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

भोपाल संभाग के सभी जिलों में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान संभाग के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचाव के लिये जरूरी सावधानियों के बारे में बताया जायेगा। इस अभियान में लोगों को मॉस्क पहनने, दो गज की दूरी रखने और हाथों को बार-बार धोने के बारे में बताया जायेगा। संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत ने सभी जिलों के कलेक्टर को इस संबंध में आदेश जारी किया है। सभी जिलों में आमजन से सीधे जुड़े विभागों जैसे राजस्व, पुलिस, स्थानीय निकाय, महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि इसमें सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
   श्री कियावत द्वारा जारी आदेश में कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता को आमजनों तक व्यापक और सहज रूप से पहुंचानें के लिए सुझावात्मक मार्गदर्शिका भी जारी की है। इसमें सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी और आम जनों के लिए मास्क अनिवार्य करना, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन करना होगा।  दीवारों पर जागरूकता नारे लिखवाना, पोस्टर्स और ड्राइंग बनवा जायेगी। प्रशासन और पुलिस द्वारा सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, आमजनों के मास्क चेक करना और स्पॉट फाइन किया जायेगा। बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस में होमवर्क एक्टिविटी और ड्राइंग प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक करना। ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम शिक्षक के माध्यम से ग्राम वासियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने की अपील करना। शासकीय और स्थानीय निकाय के वाहनों पर जागरूकता के संदेश प्रसारित करना  जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.