मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण कराए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़कियों को रसूखदारों की पार्टियों एवं समारोहों में भेजा जाता था।
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान करीबन प्रातः 03 बजे के 05 नाबालिग लडकियां घूमती फिरती पाई गईं जिन्हें रातीबड पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए चाईल्ड हेल्प लाईन को सुपुर्द किया गया था। चाईल्ड हेल्प लाईन द्वारा की गई पूछताछ के आधार पर यह बात प्रकाश में आई कि इन लडकियों को प्यारे मियां द्वारा अपनी सहायक स्वीटी विश्वकर्मा की मदद से शाहपुरा स्थित विष्णु हाईट्स स्थित फलेट पर जन्मदिन की पार्टी मनाने ले जाया गया था । वहां पर प्यारे मियां द्वारा एक बच्ची का लैंगिग शोषण किया गया था । चाईल्ड हेल्प लाईन के द्वारा पूछताछ पर अन्य लडकियों द्वारा बताया गया कि वे भी समय – समय पर उक्त फलेट में गई थी और प्यारे मियां द्वारा उनका भी लैंगिग शोषण किया गया था। इस कार्य के लिये प्यारे मियां द्वारा अपनी सहायिका की मदद से धनराशि का प्रलोभन भी दिया गया और पूर्व में भी धनराशि दी जाती रही है। उनके साथ ऐसे काम करने के लिये पार्टीयों के बहाने बुलाया जाता था और यदा कदा संभोग किया जाता रहा है। चाईल्ड हेल्प लाईन के द्वारा पूछताछ उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी प्यारे मियां पिता अब्दुल वाहिद उम्र -68 साल पता – ई ब्लाक 402 अंसल अपार्टमेण्ट श्यामलाहिल्स एवं स्वीटी विश्वकर्मा पुत्री सुरेश विश्वकर्मा उम्र -21 साल पता – निवासी – झुग्गी 496 अंसल अपार्टमेण्ट के पास भोपाल के विरुद्ध थाना रातीबड़ में अप 0 क0-00 / 2020 धारा -366 ए .376 ( 2 ) ( N ) , 120 बी भादवि 5. ( ठ ) / 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा को हिरासत में लिया जाकर व अन्य आरोपी प्यारे मियां की तलाश हेतु टीमें गठित कर रवाना की जा चुकी है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
भोपाल में पार्टी एवं समारोह के बहाने नाबालिग लड़कियों का किया जा रहा था यौन शोषण, पुलिस ने किया खुलासा
Monday, July 13, 2020
0
Tags