आज भोपाल से 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से जीतकर अपने घर लौटे, कोरोना से बचाव के लिए अपनाया स्व-अनुशासन और आत्म नियंत्रण
कोरोना संक्रमण का ईलाज संभव है। भोपाल का कोरोना रिकवरी रेट 78 प्रतिशत से अधिक है। हर आयु का व्यक्ति इस संक्रमण से स्वस्थ हो सकता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बनते हुए भोपाल से आज फिर 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 3, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 5 और चिरायु अस्पताल से 18 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमे से सागर का एक, विदिशा का एक और राजगढ़ का एक व्यक्ति शामिल है। अब तक भोपाल में कुल 3278 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 2564 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ हो चुके है। ना घबराना है और ना डरना है। कोरोना से बचाव के लिए स्व-अनुशासन और आत्म नियंत्रण अपनाना है। इस संदेश के साथ इन सभी ने अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए स्व अनुशासन में सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और आत्मनियंत्रण में अच्छे खानपान की आदतें अपनाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए। हमीदिया अस्पताल के डायरेक्टर श्री अरूण श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को कोरोना पर उनकी जीत पर बधाई दी। हमीदिया अस्पताल में उन्हें पुष्प, मॉस्क और सैनिटाइजर भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। साथ ही सात दिवस होम क्वॉरेंटाइन और समय पर दवाइयां लेने की समझाइश दी। आवश्यक सावधानियां और बचाव के साधन अपनाने हैं। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का स्वयं अनुशासन से पालन करना है। मॉस्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना है। इससे ना केवल हम अपने आप को संक्रमण से बचाएंगे बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित रख पाएंगे। शासन-प्रशासन के भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने के संकल्प में अपना अमूल्य योगदान दे। |