पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी |
खरगौन |
अवैध हथियारों की हेराफेरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने रविवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से दी है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों के परिवहन, क्रय/विक्रय करने वाले आरोपियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अवैध हथियारों की हेराफेरी व निर्माण के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्रसिंह पंवार, भीकनगांव एसडीओपी श्री राजाराम अवास्या के नेतृत्व में थाना भीकनगांव पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। गत शनिवार को देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो सिकलीगर ग्राम सिगनुर और से एक मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स बिना नंबर की लेकर सिगनुर से टेमरनी होते हुए, ललनी गांव तरफ आ रहे है। मूखबीर की सूचना पर भीकनगांव थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया एवं गठित टीम द्वारा ग्राम ललनी में प्रतिक्षालय के पास पहुंचे। इस दौरान पुलिस को बिना नंबर की मोटर साईकल आती दिखाई दी, जिस पर दो सिकलीगर बैठे थे। पुलिस ने मोटर साईकल का रोककर चालक से नाम व पता पूछने पर अपना नाम बलवीरसिंह पिता शिवदानसिंह सिकलीगर निवासी सिगनुर बताया एवं मोटर साईकल पर पीछे बैठे व्यक्ति जो दोनो पैरो से अपंग था, सिकलीगर के हाथ में कपड़े की हरे रंग की थैली थी, जिसके अंदर 3 नग देशी पिस्टल रखी मिली। उसने अपना नाम बलदेवसिंह पिता शिवदानसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिगनुर होना बताया। मोटर सायकल चलाने वाले सिकलीगर की मोटर साईकल के हैंडल में एक प्लॉस्टिक का सफेद रंग का थैला टंगा दिखा, जिसकी तलाशी लेने पर थैले में से 5 नग देशी पिस्टल मिले। देशी पिस्टलों एवं मोटर साईकल बिना नंबर की के बारे में पुछने पर पिस्टल/देशी कट्टे स्वयं के द्वारा घर पर बनाना व मोटर सायकल बिना नंबर की अपने काका के लड़के राकेश से मांगकर लाना बताया। देशी पिस्टल बनाने, रखने एवं ले जाने के संबंध में आरोपियों से पूछने पर लायसेंस नही होना बताया।
आरोपियों पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण किया दर्ज
दोनों आरोपी बलवीरसिंह सिकलीगर व बलदेवसिंह का यह कृत्य अपराध धारा 25ए आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना भीकनगांव में 334/2020 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दोनों आरोपी बलवीरसिंह व बलदेवसिंह से 8 देशी पिस्टलों की किमत 1 लाख 20 हजार रूपए है। आरोपियों के घर की तलाशी पर अवैध पिस्टल कट्टे बनाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया, सउनि रमेश पवार, आर भरतमिलन, आर शेख समीर, मुकेश ज्ञानसिंह राहुल व आर पंकज का विशेष महत्वपूर्ण योगदान रहा।