औषधि विश्लेषण में अमानक पाए जाने पर उप संचालक कृषि तथा अनुज्ञापन अधिकारी श्री एनपी सुमन द्वारा बायर क्राप साइन्स कम्पनी की औषधि इमिडाक्लोप्रिड 48 प्रतिशत का सम्पूर्ण जिले में विक्रय तथा भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कीटनाशक विक्रेता श्री राम एग्रो नकतरा विकासखण्ड सांची के निरीक्षण के दौरान बायर क्राप साइन्स कम्पनी की औषधि इमिडाक्लोप्रिड 48 प्रतिशत बैच नम्बर जीएयुएसवाय-19004 को जांच के लिए भेजा गया था। औषधि विश्लेषण में इमिडाक्लोप्रिड 48 प्रतिशत अमानक पाए जाने पर सम्पूर्ण जिले में विक्रय तथा भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अमानक औषधि का जिले में विक्रय तथा भण्डारण पर प्रतिबंध - रायसेन |
Tuesday, July 14, 2020
0
Tags