आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री राम किशोर कांवरे ने मंगलवार को मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद आयुष विभाग की समीक्षा कर विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली।
राज्य मंत्री श्री कांवरे ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में विभाग द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना करते हुए इसके प्रचार-प्रसार को और अधिक करने के निर्देश दिये। श्री कांवरे ने कहा कि आयुष पद्धति ने संक्रमण काल में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। उन्होंने वनोषधियों में और अधिक अनुसंधान एवं कार्यशाला आयोजित करने को कहा।
बैठक में आयुक्त-सह-संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, सचिव आयुष विभाग डॉ. एम.के. अग्रवाल, संयुक्त संचालक डॉ. प्रदीप चतुर्वेदी, उप संचालक डॉ. पी.सी. शर्मा, खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला, होम्योपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. मिश्रा एवं यूनानी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. महबूबा बेगम उपस्थित थीं।