प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न |
अशोकनगर |
कलेक्टर श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में पीएम स्ट्रीट बेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि)योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने योजनान्तर्गत पंजीकृत आवेदनों का सत्यापन,सत्यापन उपरान्त प्रमाण पत्र जारी करने तथा आवेदनों को बैंकों में प्रेषित किये गये प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि जिले में कोरोना काल में बेरोजगार हुए छोटे-छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित पीएम स्वनिधि योजना के लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण किए जाएं। समस्त नगरीय निकाय प्राप्तलक्ष्यों के अनुरूप बैंकों को प्रकरण प्रेषित कर ऋण आवंटन स्वीकृत कराकर वितरण की कार्यवाही शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से समय सीमा में कराए जाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने राज्य के बाहर से अपने जिले में आए मजदूरों को रोजगार दिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवासों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराया जाएं। साथ ही जिन आवासों के कार्य प्रारंभ नही हुए है उनके कार्य शीघ्र प्रारंभ कराए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में सभी नगरीय निकायों में स्थापित लाइट के खम्मों पर लाइट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। रात के समय अधिकारी शहर में भ्रमण कर विद्युत व्यवस्था को देखें। उन्होंने शहरीय क्षेत्रों के सभी वार्डों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लावारिस मवेशियों तथा आवारा कुत्तों के सड़कों पर विचरण नही करने संबंध में निर्देश दिए कि लावारिस मवेशियों को गौशालाओं में भिजवाए तथा आवारा कुत्तों को पकड़कर शहर से बाहर जंगलों में भिजवाएं। उन्होंने पेयजल,मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,सीएम हेल्प लाइन,स्ट्रीट लाइट,साफ-सफाई के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में प्रधानमंत्री पथ विक्रय आत्मनिर्भर निधि योजनांतर्गत लोगों को स्वरोजगार एवं आजीविका संचालन हेतु इन व्यवसायियों को रोजगार से जोड़ने के लिए पात्र हितग्राहियों को 10 हजार रूपए का ऋण 2 जुलाई 2020 से प्रदान किया जा रहा है। योजनांतर्गत जिले को प्राप्त 4110 के लक्ष्य को निकायवार आवंटित किया गया है। नगर पालिका अशोकनगर को 2046,चंदेरी को 827,मुंगावली को 655,ईसागढ को 315 तथा शाढोरा को 267 का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। मध्यप्रदेश के मूल निवासी श्रमिक जो प्रदेश के बाहर कार्यरत रहे है इन 73 श्रमिकों को श्रम विभाग की योजना मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीयन कर इन श्रमिकों को योजना का लाभ प्रदाय कराया जा रहा है। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री बीडी कतरोलिया,समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। |