आठ पुलिसवालों का हत्यारा विकास दुबे उज्जैन में गिरफ़्तार हुआ या फिर सरेंडर? परिस्थिति तो यही कह रही है विकास ने योजना बनाकर सरेंडर किया है यह यूपी पुलिस के लिये शर्मनाक रहा है। वैसे अभी भी विकास के सिर से मौत का साया हटा नही है।गैंस्टर विकास दुबे उज्जैन में ।सवाल ये है कि वो उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश तक इतने सारे राज्यों की सीमाएँ पार करते उज्जैन तक पहुँचा कैसे ? सुना है महाकाल के दर्शन करने गया था लेकिन भगवान ने सही जगह पहुँचा उत्तर प्रदेश सरकार यह कन्फर्म करें कि यह सरेंडर है या गिरफ्तारी?
और साथ मे इसके बयान को सार्वजनिक करें, और इसके मोबाइल के कॉल को ताकि सबको पता लगे कि इस दुर्दांत अपराधी के किस-किस से संबंध थे?
आठ पुलिसवालों का हत्यारा विकास दुबे उज्जैन में गिरफ़्तार हुआ
Thursday, July 09, 2020
0
Tags