जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना, आवाज और यूनिसेफ की साझा पहल, कोरोना के भेष में लोगों को दे रहे हैं मास्क लगाने की समझाइश, नगर निगम अधिकारियों ने मास्क न पहनने वाले लगभग 100 लोगों के काटे चालान
जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना, आवाज और यूनिसेफ के तत्वाधान में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत कोरोना जागरूकता वाहन भी शहर के विभिन्न एरिया में चलाया जा रहा है। इस वाहन के साथ नगर निगम, पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी जन जागरूकता में लगे हैं। आज यह अभियान कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों वल्लभ भवन, एमएलए रेस्ट हाउस, प्रभात चौराहा, परिहार चौक, नवीन नगर, भोपाल रेलवे स्टेशन 1 नंबर, शंकराचार्य नगर, नवीन नगर, बजरिया थाना एरिया, 80 फीट रोड, ऐशबाग, बाग़ उमराव दूल्हा, बाग़ फरहत अफज़ा और जनता क्वार्टर क्षेत्र में चलाया गया। इस अभियान में हबीबिया तिराहा और अशोका गार्डन थाने पर चलने वाली यातायात पुलिस चैकिंग के दौरान भी लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान में आज कठपुतली के माध्यम से लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई। यह एक ओर तो लोगों को आकर्षित कर रहा था बल्कि दूसरी ओर कठपुतली मास्क न पहनने वाले लोगों को मास्क भी पहना रही थी। इसी प्रकार आवाज और रासेयो के स्वयंसेवक कोरोना के भेष में रहकर भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे थे। इस अभियान में विशेष रूप से हाथ धुलाई, मास्क लगाने, भौतिक दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, हाथ न मिलाने, फीवर क्लिनिक आदि को लेकर जागरूक किया गया। इस अभियान में विशेष रूप से कोरोना समय में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े संदेशों के माध्यम से भी जनसामान्य को अवगत कराया जा रहा है। सार्थक लाईट एप और आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड कराया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों ने मास्क न पहनने वाले लगभग 100 लोगों के अभियान के दौरान चालान काटे और दंड वसूला। इस दौरान आवाज के साथियों ने लोगों को मास्क वितरित किये। पिछले तीन दिनों से चलने वाले इस जागरूकता वाहन द्वारा लगभग 20 हजार लोगों तक अपनी पहुँच बनाई है। अभियान में जुड़ने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर, बीएसएसएस कालेज, नरेला कालेज, एमसीपीआरवी, साधू वासवानी कालेज, हमीदिया महाविद्यालय तथा आरजीएनटीयू के विभिन्न पदाधिकारी शामिल थे। इस जागरूकता अभियान को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के बरकतुल्ला विश्विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनन्त सक्सेना ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक इस पूरे अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और राजधानी को कोरोना मुक्त करना ही हमारा लक्ष्य है। अभियान के जागरूकता वाहन के विषय में बताते हुए आवाज के समन्वयक गौरव म्हसे ने कहा कि इस वाहन में एक ओर कोरोना को लेकर रखने वाली सावधानियां हैं जबकि दूसरी ओर कोरोना लॉकडाउन में बच्चों के साथ होने वाली हिंसा और सुरक्षा को लेकर पालकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश हैं। जागरूकता वाहन में कोरोना हेल्पलाइन के नंबर भी दिए गए हैं। जागरुकता वाहन में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सन्देश तैयार किये गए हैं। |