संक्रमित व्यक्ति को अपनाएं - उनका सहयोग करे, हर संभव मदद करें
कोरोना से लड़ना है, डरना नहीं है। हम सब इस संक्रमण को मिलकर हरा सकते है। मास्क लगाए, सैनिटाइजर का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए। भोपालवासियों से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने की अपील के साथ आज फिर 49 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। अपने साहस,हौसले और दृढ़ निश्चय के दम पर कोरोना संक्रमण को हरा ये योद्धा आज अपने घर रवाना हुए। पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 6, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 3, शासकीय हमीदिया अस्पताल से 7 और चिरायु अस्पताल से 33 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिवस होम क्वारंताइन होने की समझाइश दी। होम क्वारंताइन के दौरान खुद को आइसोलेट रखने और अच्छे खानपान रखने की हिदायते दी गई। उन्होंने सभी डिस्चार्ज व्यक्तियों से कहा कोरोना के संबंध में आमजन को जागरूक करे। लोगो को स्वयं आगे आकर लक्षणों की जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करे। जितनी अधिक जांच कराई जाएगी उतनी जल्दी भोपाल को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ किया का सकेगा। कोरोना एक वायरस है और अन्य वायरल संक्रमण की तरह यह संक्रमण किसी को भी हो सकता है। संक्रमित व्यक्ति को बेहतर इलाज के साथ-साथ ऊंचे मनोबल और सकारात्मकता की आवश्यकता होती है। जिस तरह हम हर बीमारी में अपने घर के सदस्यों की देखभाल करते हैं उसी तरह ऐसे संकट के समय में हमें सभी संक्रमित और संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों का सहारा बनना है। उनकी हर संभव मदद करना है। यह हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है। आज हमें जरूरत है एक दूसरे के साथ और सहयोग की।हमारा यह आत्मीय व्यवहार ही इन कोरोना योद्धाओं को अपना नवजीवन शुरू करने में एक वरदान की तरह होगा। |