कोरोना को हराना है - बचाव के सभी साधन अपनाना है
सभी भोपालवासी लॉकडाउन का पालन करें। अनावश्यक बाहर ना निकलें, अपने घर में ही रहें। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यह आवश्यक है। भोपालवासियों से लॉकडाउन के दौरान शासन - प्रशासन के लिए सहयोग की अपील करते हुए आज फिर भोपाल से 88 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 27, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से एक और चिरायु अस्पताल से 60 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें देवास के चार, सागर के चार, जबलपुर का एक, बैतूल का एक, होशंगाबाद का एक और ग्वालियर के दो व्यक्ति शामिल है। उन्होंने कहा कोरोना के बारे में जागरूकता ही इस से बचाव का सबसे सटीक उपाय है। शासकीय हमीदिया अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के नोडल डॉ एस के शर्मा ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को बधाइयां दी। अस्पताल प्रबंधन ने सभी को पुष्प , मास्क और सैनिटाइजर भेंट कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी भोपाल वासियों से अपील की कि लॉकडाउन के दौरान शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें। सर्दी,खांसी,जुकाम, गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर जिला प्रशासन या घर-घर सर्वे के लिए आ रही हैल्थ टीम को सूचित करें और अपनी जांच कराएं। याद रखें कोरोना को हराना है बचाव के सभी साधन अपनाना है। |