अब तक कुल 2853 व्यक्ति स्वस्थ हुए
कोरोना को कोई भी हरा सकता है - चाहे बच्चा हो या बूढ़ा। आज फिर भोपाल के 15 व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर यह साबित किया है। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 12 और पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 3 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इन्हे मिलाकर अब तक भोपाल के कुल 2853 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। शासन-प्रशासन को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए धन्यवाद और सभी संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए यह सभी अपने घर को रवाना हुए। हमीदिया अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी। अस्पताल प्रबंधन ने पुष्प, मास्क और सैनिटाइजर भेंट किया। इन सभी व्यक्तियों ने भोपालवासियों से अपील की कि कोरोना से घबराना नहीं है, कोरोना को हराना है। अच्छे खानपान से खुद की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए और अपने शरीर को कोरोना से लड़ाई लिए तैयार रखे। सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण होने पर अपने परिवार, मोहल्ले और जान पहचान के व्यक्तियों को स्वयं आगे आकर जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करे और प्रशासन के साथ इस युद्ध में अपना योगदान दे। |