Type Here to Get Search Results !

आज फिर भोपाल में 80 व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण पर पाई विजय "सुखद खबरों का सिलसिला जारी"

लॉकडाउन का पालन और आरोग्य सेतु ऐप के उपयोग की अपील


सभी स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों। इस प्रार्थना के साथ भोपाल से आज फिर 80 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए।अपनी आंखो में कोरोना पर जीत की चमक और खुशी लिए इन सभी व्यक्तियों ने अपने सफल ईलाज के लिए  शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया।शासकीय हमीदिया अस्पताल से 14, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 6, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 7 और चिरायु अस्पताल से 53 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें सागर से पांच, ग्वालियर का एक और होशंगाबाद का एक व्यक्ति शामिल है। सकुशल अपने घरों को लौटते हुए इन सभी ने शहरवासियों से लॉकडाउन का स्व अनुशासन से पालन करने की अपील की है।                


   पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेद अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर उमेश शुक्ला और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को कोरोना पर जीत की शुभकामनाएं दी। सभी को सात दिवस होम क्वारंटाइन और समय पर दवाइयां लेने की समझाइश दी। उन्होंने कहा आपकी सर्तकता और सावधानी  ही कोरोना से बचाव है। आप सभी समाज के लिए उदाहरण हैं कि कोरोना पर विजय संभव है। आप सभी अपनी सोसायटी में सभी को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करें।लोगो के मन से डर दूर करें। कोरोना का इलाज संभव है आवश्यक्ता है तो बस कुछ सावधानियां बरतने की। सार्थक ऐप डाउनलोड करें। हमेशा मॉस्क लगाएं, सेनिटाइजेशन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.