कोरोना को हराना है - सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना है
कोरोना संक्रमण से अपने सफल इलाज के लिए शासन- प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए आज फिर भोपाल से 71 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ हो अपने घर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 13, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 4, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से दो और चिरायु अस्पताल से 52 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें सागर से एक, सीहोर से एक और राजगढ़ से एक व्यक्ति शामिल है। इन सभी ने भोपालवासियों से कोरोना संक्रमण से ना घबराने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जीवन जीने की अपील भी की। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिवस का होम कवरांटाइन होने की समझाइश दी। उन्होंने सभी भोपालवासियों से अपील की है कि कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि अपने जीवन को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सावधानीपूर्वक जियें। अपने घर, मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करें,मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें। अति आवश्यक कार्यों से ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुसरण करें। हम इसी तरह कोरोना को हरा सकते हैं और यह हम सभी के जीवन के लिए आवश्यक है। |