मध्यप्रदेश में स्थित सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र अगस्त-2020 में प्रवेश के लिये पंजीयन प्रक्रिया 1 जुलाई प्रारंभ हो गई है, जो 19 जुलाई तक चलेगी । इस प्रक्रिया के तहत पात्र विद्यार्थी एमपी आनलाईन के माध्यम से अपने आवेदन कर सकते है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बडवानी के प्रभारी प्राचार्य श्री कैलाश पटेल ने बताया की जिले में कुल 7 शासकीय आईटीआई बडवानी, निवाली, पाटी, राजपुर, सेंधवा, पानसमेंल, ठीकरी में संचालित है । जिनमें वर्तमान में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय रोजगारोन्नुमुखी पाठयक्रम संचालित हैं। आईटीआई में प्रवेश के लिये उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2020 को 14 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिये। आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट www.mpskills.gov.in एवं www.dsd.mp.gov.in तथा iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।
आईटीआई में प्रारंभ हुई प्रवेश प्रक्रिया
Tuesday, July 14, 2020
0
Tags