जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को खरगोन वृत में कार्यवाही की गईं सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि खरगोन वृत में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें ग्राम पीपरखेड़ खड़कयाघाट एवं दामखेड़ा में दविश कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क,च के तहत 6 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 120 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं 8500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया। जब्त जप्त की गई सामग्रियों की किमत 4 लाख 37 हजार रूपए है। कार्यवाही में वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय, महेश कुमार मालवीय, सचिन भास्करे, देवराज नगीना एवं वृत खरगोन सहित भीकनगांव एवं कसरावद के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। |
आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 4 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की - खरगौन |
Sunday, July 12, 2020
0
Tags