इंदौर जिले में बनाए गए विभिन्न निरीक्षण बिंदु एवं चेकपोस्ट पर पूरे जिले की आबकारी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध व्यापक व निरंतर कार्रवाई जारी है।
गत दिवस वृत्त भोई मोहल्ला के सहायक आबकारी अधिकारी श्री राजीव उपाध्याय के विशेष निर्देश पर वृत्त प्रभारी नितिन आशापुरा एवं टीम द्वारा छोटा बांगड़दा, सुपर कॉरिडोर तरफ आरोपी अरुण पिता रमेश पाल के कब्जे से 304 पाव देशी मसाला मदिरा और एक दो पहिया एक्टिवा वाहन बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-34 (2) के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गये। इस प्रकरण को कायम करने में एवं आरोपियों की धरपकड़ में में मुख्य आरक्षक सर्व श्री जी.एस. भदौरिया, बालमुकुंद गौड़ ,आरक्षक मुकेश रावत एवं ओपी साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबकारी विभाग द्वारा भोई मोहल्ला वृत्त में कारगर कार्यवाही
Friday, July 24, 2020
0
Tags