लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों से अपने मूल प्रदेश मध्यप्रदेश लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाये जाने के संबंध में सागर कलेक्टर की अनुकरणीय पहल पर आज दिनाक 14 जुलाई 2020 को शासकीय मॉडल स्कूल चैका रोड बण्डा में खण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें 97 प्रवासी श्रमिक उपस्थित हुए। उक्त रोजगार मेले में उपस्थित प्रवासी श्रमिकों का साक्षात्कार लेकर के.व्ही. फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा 27, मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट लि. द्वारा 15 एवं जैन कम्प्यूटर ऐकेडमी द्वारा 06 श्रमिकों को इस प्रकार कुल 48 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार हेतु प्राथमिक रूप से चयन किया गया।
रोजगार मेले में आये सभी प्रवासी श्रमिकों का हेण्ड सेनेटाइजर किया गया। एवं सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, श्री इच्छित गणपाले के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। मेले में अनुविभागीय अधिकारी बण्डा, श्री एम. के. नागवंशी उपसंचालक रोजगार कार्यालय सागर, श्री भागवत प्रसाद सहायक श्रम आयुक्त एवं जनपद पंचायत सीईओ. श्री खरे बण्डा उपस्थित थे।
48 प्रवासी श्रमिकों को बण्डा विकासखण्ड में रोजगार मिला - सागर |
Wednesday, July 15, 2020
0
Tags