कोरोना पॉजिटिव 3 लोग स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों को पहुंचे, स्वस्थ्य मरीजों ने आमजन से मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करने का किया आह्वान
 जिला चिकित्सालय अलीराजपुर के कोविड -19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 वर्षीय नन्हीं खदीजा अब्बास पारावाला सहित 78 वर्षीय वृद्ध श्रीमती दुर्गाबाई राठौर को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी गई। इनके साथ खदीजा की माता उमे सलाम अब्बास पारावाला 27 वर्ष को भी स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी गई। नन्हीं खदीजा को अस्पताल से 11 दिन पष्चात छुट्टी मिली। मुंह और नाक पर मास्क लगाए नन्ही खदीजा ने सभी को संदेश दिया कि कोरोना से लडाई जीतना है तो अनिवार्य रूप से मास्क लगाए, सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करें। वहीं वृद्ध श्रीमती दुर्गाबाई ने कोरोना वायरस से जंग जीतने पर खुशी का इजहार करते हुए जिलेवासियों से नाक और मुंह पर मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने का संदेश दिए। उक्त तीनों व्यक्तियों के चेहरों पर स्वस्थ्य होकर घर जाने की खुशी साफ नजर आ रही थी। उक्त सभी का घर जाने पर अस्पताल स्टॉफ ने भी तालियां बजाकर और आवश्यक सावधानियों की जानकारी देकर सभी को विदा किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता, डॉ. संतोष सोलंकी, श्री हितेष जोषी सहित आइसोलेशन में तैनात डॉक्टर्स, नर्सेंस, अन्य स्टॉफ उपस्थित था।
|