शासन के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गुना द्वारा विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 21 जुलाई 2020 को जनपद पंचायत चांचौडा ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी में जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना ने बताया कि रोजगार मेले में 312 प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किया गया। पंजीकृत श्रमिकों का विभागों के पंजीकृत ठेकेदार के नियोजको द्वारा स्थानीय स्तर पर प्रवासी मजदूरों के लिये कार्य उपलब्ध कराने हेतु साक्षात्कार लिया गया। सहमति उपरांत 280 प्रवासी श्रमिकों का चयन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के 04 ठेकेदारों के माध्यम से 29 प्रवासी श्रमिकों का, नगर परिषद चांचौडा/ कुम्भराज के 6 ठेकेदारो द्वारा 59 प्रवासी श्रमिकों को, जनपद पंचायत चांचौडा की 25 ग्राम पंचायतों द्वारा 172 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदाय किया गया।
उपरोक्तानुसार 35 नियोजकों द्वारा 280 प्रवासी श्रमिकों का चयन किया गया। इसी क्रम में दिनांक 23 जुलाई 2020 को जनपद पंचायत राघौगढ में प्रवासी श्रमिकों के लिये विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
उक्त मेले का संचालन श्री मीना जिला रोजागार अधिकारी द्वारा किया गया। रोजगार मेले का अवलोकन श्री राजीव समाधिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौडा द्वारा किया गया। मेले में पी.ई.यू. पी.डब्लयूडी एवं आर.ई.एस. के अधिकारी, सीईओ श्री हरिनारायण शर्मा जनपद पंचायत चांचौडा, श्री बृजेश गुप्ता सीएमओ नगर परिषद चांचौडा एवं कुम्भराज का स्टाफ, श्री कदमसिह मीना खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत चांचौडा श्रीमति अल्का गुप्ता एपीओ, श्री आर.एस. चौरसिया सहायक ग्रेड 2 जनपद पंचायत चांचौडा, श्री एम.एल. भील सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद चांचौडा, श्री नन्दराम अहिरवार एस.बी.एम. जनपद पंचायत चांचौडा, एनआरएलएम की टीम सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
280 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार
Tuesday, July 21, 2020
0
Tags