कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये जाते है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार जो 14 नए कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किए गए है उनमें गली नम्बर 2 माधव नगर, श्री दुग्घेश्वर महादेव वाली गली पड़ावा खण्डवा, गली नम्बर 3 सिंघाड़ तलाई, गांधी चौक बरूड़माल, नई मस्जिद के पास घासपुरा, पानी की टंकी के पास गुलमोहर कॉलोनी, सेक्टर सी बिलाल मस्जिद के पीछे गुलमोहर कॉलोनी, गुलाब बाबा गली, संजय नगर दादाजी वार्ड, टावर वाली गली खानशाहवली, वृंदावन गार्डन के पास वृंदावन कॉलोनी, प्रेम डेंटल के सामने वाली गली, राजीव नगर, जेल रोड, एम.के. ऑटो मोबाइल के पास माता चौक, ग्राम आरूद एवं ग्राम पिपलोद खुर्द नवलपुरा क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों के इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है। इनके साथ संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
14 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये - खण्डवा
Sunday, July 19, 2020
0
Tags