वेबिनार का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर भी
पर्यावरण दिवस- 5 जून पर भोपाल में एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। 'ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल एण्ड द कन्वर्जन' पर जनसंपर्क विभाग के सहयोग से होने वाला वेबिनार सुबह 11 बजे से जनसंपर्क मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, कलेक्टर भोपाल फेसबुक पेज, भोपाल पुलिस, ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल और भोपाल इंफॉर्मेशन पोर्टल पर लाइव देखा जा सकता है।
'एन्वाइरन्मेंट डे - लाइफ आफ्टर लॉक डाउन विद कोविड 19 अराउंड' विषय पर सुबह 11 बजे से होने वाले वेबिनार में मुख्य स्पीकर भोपाल कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े, डीआईजी भोपाल श्री इरशाद वली, एमपी सिया (मध्य प्रदेश स्टेट एन्वाइरन्मेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी) के चेयरमैन श्री राकेश श्रीवास्तव होंगे। पर्यावरण पर परिचर्चा के साथ लोगों को अनलॉक डाउन में बरती जाने वाली सावधानी पर भी चर्चा की जाएगी।