राज्य शासन ने विभिन्न विभागों के विधायी प्रस्तावों का परीक्षण करने के लिए वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन किया है।
समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस होंगे। समिति में श्री आई.सी.पी. केशरी अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास, श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री एस.एन.मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह एवं जेल, श्री अशोक शाह प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास, श्री मनोज गोविल प्रमुख सचिव वित्त, श्री सत्येन्द्र सिंह प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य को शामिल किया गया है।