Type Here to Get Search Results !

विधानसभा उप निर्वाचन-2020 हेतु गोहद के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा उप निर्वाचन-2020 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र-13 गोहद (अजा) के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) सेक्टर भोनपुरा के लिए कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड भिण्ड उपयंत्री श्री सुरेश बाबू शर्मा, बारा के लिए पशु चिकित्सालय मौ पशु चिकित्सा सहायक श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, शेरपुर के लिए कार्यालय लोक निर्माण विभाग संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, एण्डोरी के लिए कार्या. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री रमेश सिंह भदौरिया, खनेता के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री ओपी सिंघल, चंदोखर के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री डीके सोलंकी, पिपाहडी के लिए कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री राजेन्द्र जैन, बिरखडी के लिए कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री आशुतोष श्रीवास्तव, गोहद चौक के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री जेपी नामदेव, सर्वा के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री सुबोध सिंह भदौरिया, टुडीला के लिए कार्यालय लोक निर्माण विभाग संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री स्वदेश कुमार जैन, मालनपुर के लिए पं.चि.मालनपुर पशु चिकित्सा सहायक श्री शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया, सिरसौदा के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री अविनाश कुलश्रेष्ठ, गोहद-1 के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री नरेन्द्र सिंह भदौरिया, गोहद-2 के लिए कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, गोहद-3 के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री आरए यादव, गोहद-4 के लिए कार्यालय लोक निर्माण विभाग संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री संतोष कुमार शर्मा, आलोरी के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री एमके मिहोलिया, बनीपुरा के लिए कार्यालय  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड भिण्ड उपयंत्री श्री केएन शर्मा, खितौली के लिए जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री आरके हरदेनिया, चितौरा के जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री आरके शर्मा, पिपरसाना के लिए आरईएस संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री प्रेमनारायण गोयल, झांकरी के लिए आरईएस संभाग भिण्ड उपयंत्री श्री सुरजीत मौर्य, गुहीसर के लिए आरईएस संभाग भिण्ड  उपयंत्री श्री केएल शाक्य, नेनोली के लिए पीएचई खण्ड भिण्ड उपयंत्री श्री एसके मिश्रा, छैकुरी के लिए पीडब्ल्यूडी भिण्ड उपयंत्री श्री प्रहलाद सिंह तोमर, पशु चिकित्सा सहायक मेहगांव श्री भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, जमदारा के लिए पशु चिकित्सा सहायक मेहगांव श्री अशोक कुमार शर्मा, मौ के लिए जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, किटी के लिए पशु चिकित्सा सहायक एण्डोरी श्री विनोद कुमार शर्मा, अधियारी के लिए पशु चिकित्सा सहायक भिण्ड श्री पंकज बाबू कोशिक एवं मघन के लिए जल संसाधन संभाग गोहद के उपयंत्री श्री बीपी गुप्ता को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार पशु चिकित्सा सहायक भिण्ड श्री भरतलाल शर्मा, जल संसाधन संभाग गोहद उपयंत्री श्री नाथूराम बिहन्दल, पशु चिकित्सा सहायक गोहद श्री रघुवीर सिंह भदौरिया, श्री आनंद त्रिपाठी एवं पशु चिकित्सा सहायक पावई श्री निरंजन सिंह राठौर को रिजर्व में रखा गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.