सीधे हितग्राहियों के खातों में पहुंची राशि
मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा 12 प्रकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के 46.92 लाख से अधिक पेंशनधारी हितग्राहियों को 600 रूपये प्रति हितग्राही के मान से माह मई 2020 की पेंशन राशि 281 करोड 53 लाख रूपये का एकमुश्त ई-भुगतान सिंगल क्लिक पर किया गया।
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 15 लाख 69 हजार 627 हितग्राहियों को 94.18 करोड, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 5 लाख 36 हजार 412 हितग्राहियों को 32.18 करोड़, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन के 99 हजार 924 हितग्राहियों को 5.99 करोड, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन के 57 हजार 838 हितग्राहियों को 3.47 करोड, मानसिक रूप से अविकसित / बहुविकलांग को आर्थिक सहायता के 75 हजार 530हितग्राहियों को 4.53 करोड एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत निराश्रित वृद्ध, कल्याण, परित्यक्ता, दिव्यांग, शिक्षा प्रोत्साहन,अविवाहिता महिला वर्ग में 23 लाख 52 हजार 929 हितग्राहियों के खातों में 141.18 करोड राशि ट्रांसफर की गई।