कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान पैदा किये जाने के कारण वेयर हाउस प्रभारी मझौली सजन सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि दिलीप कुमार जायसवाल शासकीय संविदाकार (म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. लिमिटेड) सतना द्वारा शिकायत की गई कि रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 के लिए जिला सीधी में गेहूं परिवहन कार्य हेतु उसे अधिकृत किया गया है तथा मझौली सेक्टर की समितियों में उपार्जित गेहूं को वेयर हाउस मझौली एवं सांई वेयर हाउस ठोंगा में मैपिंग की गई है। उपरोक्त समितियों से गेहूं से लोड ट्रकों को वेयर हाउसों में भण्डारित करानें में वेयर हाउस प्रभारी मझौली द्वारा असहयोग किया जाता है। गोदाम में कार्यरत हम्मालों से गेहूं नहीं उतरवाया जाता है और बाहर से हम्माल ले जाते है तो गेहूं उतरवाने में रोंक लगाया जाता है। इस प्रकार उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान पैदा किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा वेयर हाउस प्रभारी मझौली को शासकीय कार्य में लापरवाही, आदेश अवहेलना तथा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के कारण को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। नोटिस प्राप्ति के 7 दिवस के अन्दर उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोंक दी जावेंगी।
वेयर हाउस प्रभारी को उपार्जन के कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी - सीधी
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags