विवि में रानी दुर्गावती को अर्पित किए श्रद्धासुमन, ऑनलाईन परिचर्चा का आयोजन
वीरांगना रानी दुर्गावती के जनहितैषी कार्यों से हमें सतत प्रेरणा मिल रही है। प्रजा के हित में महान गोंडवाना साम्राज्य में जो भी विकास कार्य हुए वे सराहनीय हैं। वर्तमान में विपरीत परिस्थितियों में भी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना से लेकर विभिन्न जन हितैषी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। प्रजा हित में किए गए कार्य ही महान रानी को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। उपरोक्त उद्गार माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, इस्पात राज्य मंत्री, भारत सरकार ने मुख्य आतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाईन परिचर्चा के दौरान व्यक्त किए।
वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर 24 जून को दोपहर 2.00 बजे से रादुविवि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी एवं शौर्य गाथा पर आधारित एक ऑनलाईन परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती महिला सशक्तिकरण का रोल मॉडल हैं। प्रत्येक युवा को उनके जीवन दर्शन का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने प्रजा के हित में ही शासक का हित वाले भाव को चरितार्थ किया। वीरांगना रानी दुर्गावती पर आधारित अंतर विषय शोधों को प्रोत्साहन मिलना आज की आवश्यकता है।