राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे ने विश्वविद्यालयों के वन-टू-वन प्रशिक्षण व्ययवस्था के निर्देश दिए हैं। श्री दुबे आज एकीकृत विश्विविद्यालय प्रबंधन प्रणाली के क्रियान्वयन कार्य की वीडियो कांफ्रेंस में समीक्षा कर रहे थे।
राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे ने निर्देशित किया है कि प्रणाली के ट्रायल अवधि में हर छोटे-बड़े पहलुओं और विषयों का परीक्षण किया जाये। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित विश्वविद्यालयों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करें जिससे परीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं और आशंकाओं का प्रभावी तरीके से समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सर्वर की साइजिंग भी कर ली जाए ताकि संचालन कार्य में किसी भी प्रकार का अवरोध नहीं हो। वीडियो कांफ्रेंस में राजीव गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुनील कुमार एवं संबंधित विश्विद्यालयों के आई.टी. विशेषज्ञ शामिल हुये।