वाणिज्यकर आयुक्त श्री राघवेन्द्र सिंह तथा संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज इंदौर संभाग के खरगोन पहुंचकर कोरोना संक्रमण स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये गये कार्यों, किये जा रहे कार्यों तथा भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने उपचार, कान्टेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन, सेम्पलिंग, फीवर क्लीनिक आदि के कार्यों की जानकारी ली।
स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में संक्रमित व्यक्तियों के उपचार, संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल, कंटेनमेंट एरिया, होम आईसोलेशन, ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वें, फीवर क्लिनिक और आगामी कार्य योजना के संबंध में समीक्षा के बाद निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने अब तक की स्थिति में कोरोना के संक्रमण और उस पर की गई कार्यवाही की प्रशंसा की। वहीं वाणिज्यकर आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सेवा करने का यही सही वक्त है। पूरे जीवन में शायद ही ऐसा कोई वक्त आएं। अब तक किए गए प्रयास वाकई सराहनीय है, लेकिन आगे भी थमना नहीं है। मेहनत और योजना के बल पर आगे बढ़ते हुए कार्य करना है। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, बड़वाह एसडीएम श्री मिलिंद ढ़ोके, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार, डॉ. रेवाराम कोसले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
होम कोरेनटाईन की मॉनीटरिंग बेहतर रूप से हो
इंदौर संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने अन्य जिलों के उदाहरण देते हुए बताया कि होम कोरेनटाईन का पालन नहीं करने पर किसी जिले में परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हुए है। ऐसी स्थिति का दोहराव न हो, इसके लिए जरूरी है कि ऐसा सिस्टम बने, जिसमें होम कोरेनटाईन का पालन सुनिश्चित हो सके। इसके लिए अधिकारी पृथक रूप से उस घर का निरीक्षण करें। उसके पश्चात यदि आवश्यक व्यवस्था हो, तो ही अनुमति दें। इसके अलावा भी ऐसी व्यवस्था करें, जिससे निरंतर इस बात की संतुष्टि हो सके कि होम कोरेनटाईन का पालन किया जा रहा है। होम कोरेनटाईन के लिए पल-पल की जानकारी प्रशासन के पास होनी चाहिए।
बैठक में खरगोन के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारंभ हुए सर्वें कार्य की दोनों ही अधिकारियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अच्छी कार्य योजना है, इसको निरंतर बनाएं रखें। इस कार्य योजना में अब तक जिले की 2170 आंगनवाड़ियों में से 2062 में सर्वें कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें 791 सर्दी-खांसी लक्षण वाले व्यक्ति सामने आएं है, जिनमें से 368 व्यक्तियों की एएनएम द्वारा जांच की जा चुकी है। इनमें से 88 के सैंपल लिए गए है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि सर्वें के दौरान प्राप्त हुआ डेटा और फीवर क्लिनिक का डेटा यदि पॉजिटिव आएं, तो अतिमहत्वपूर्ण होगा, जिस पर बेहतर तरीके से कार्य करने की जरूरत पड़ सकती है। वहीं आईसीएमआर और डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार ऑक्सीजन सेचुरेशन, टेंप्रेचर व अन्य बीमारियों की जानकारी भी लेना सुनिश्चित करें। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आएं व्यक्तियों में इन चार बिंदुओं पर निरंतर जानकारी लेते हुए मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाएं। संभागायुक्त व वाणिज्यकर आयुक्त ने खरगोन के कंटेनमेंट एरिया, कोरेनटाईन सेंटर तथा महेश्वर के कंटेनमेंट एरिया व कोरेनटाईन सेंटर का भी निरीक्षण किया।