मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तीन माह में उज्जैन संभाग के 207 व्यक्तियों को एक करोड़ नौ हजार रुपये की मदद की है। प्रदेश के 48 जिलों के 1801 जरूरतमन्दों को आठ करोड़ 85 लाख 92 हजार 586 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से स्वीकृत यह राशि सम्बन्धितों के खाते में अन्तरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकटकाल में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कराते हुए जरूरतमन्द व्यक्तियों को आर्थिक मदद पहुंचाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले के 66 व्यक्तियों को 29.70 लाख, देवास जिले के 61 व्यक्तियों को 31.50 लाख, आगर-मालवा जिले के 13 लोगों को 4.50 लाख, रतलाम जिले के 12 व्यक्तियों को 8.85 लाख, शाजापुर जिले के 51 लोगों को 25.75 लाख, मंदसौर जिले के तीन व्यक्तियों को 55 हजार और नीमच जिले के एक व्यक्ति को पांच हजार रुपये की मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक मदद की गई है।
उज्जैन संभाग के 207 लोगों को 3 माह में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से एक करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत
Saturday, June 27, 2020
0
Tags