खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को सौंपा गया
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमति वंदना जाट ने उचित मूल्य दुकान गायत्री स्व सहायता समूह जमुनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को सोंपा गया है। प्रबंधक सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को निर्देशित किया गया है कि वे शासकीय उचित मूल्य दुकान जमुनिया का प्रभार, पीओएस मशीन एवं दुकान संबंधी अन्य सामग्री प्राप्त कर तत्काल वितरण व्यवस्था प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान जमुनिया के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था जाँच में विक्रेता द्वारा कुल 102 उपभोक्ताओं को माह जून 2020 में प्रति पात्रता पर्ची कुल 1.8 किलो ग्राम चना दाल का वितरण किया जाना पाया गया जबकि शासन नियमानुसार माह जून 2020 में उपभोक्ताओं को नि:शुल्क 2 किलो ग्राम प्रति पात्रतापर्ची चना दाल का वितरण किया जाना था, इसके अलावा दुकान में जाँच के समय रखी खाद्यान्न सामग्री के स्टॉक का एइपीडीएस पोर्टल/पीओएस मशीन से सत्यापन करने पर स्टॉक में भी अंतर पाया गया। दुकान की अध्यक्ष श्रीमति माया एवं विक्रेता श्रीमति उषा साहू को कारण बाताओ नोटिस दिया गया जिसका जवाब संतोषजनक नही पाया गया साथ ही उनके द्वारा प्रमाण स्वरूप कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नही किया गया जोकि अध्यक्ष एवं विक्रेता की लापरवाही एवं कर्तव्यविमुखता को प्रदर्शित करता है। विक्रेता द्वारा की गई अनियमितता प्रथम दृष्टया गंभीर प्रकृति की है तथा उपभोक्ताओं के हित को दृष्टिगत रखते हुए सुचारू रूप से खाद्यान्न वितरण के आशय से एसडीएम द्वारा उचित मूल्य दुकान गायत्री स्वसहायता समूह जमुनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का कार्य सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को सोंपा है।