प्रदेश में टिड्डी दलों के निगरानी एवं नियंत्रण का कार्य प्रभावी रूप से किया जा रहा है। रविवार को भोपाल के बैरसिया विकासखण्ड एवं भोपाल शहर में टिड्डी दल देखा गया है, जो हलाली डेम की तरफ हवा के बहाव के साथ गया है।
उक्त टिड्डी दल के रुकने के स्थान को चिन्हित कर प्रात: नियंत्रण की कार्यवाही की जायेगी। कृषि विकास विभाग का अमला सतत निगरानी में लगा हुआ है।