Type Here to Get Search Results !

थाना कोलार *कोलार रोड पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास का आरोपी किया गिरफ्तार-


भोपाल : दिनांक 14/06/20 – थाना कोलार में दिनांक 12/06/20 को जेके अस्पताल से पीएमएलसी प्राप्त हुई थी, पीएमएलसी की सूचना पर थाने से रात्रि अधिकारी उनि प्रवीण ठाकरे जांच वास्ते अस्पताल पहुँचे, जहां पेसेन्ट शिव पिता सुरेश काले उम्र 18 साल निवासी न्यू अम्बेडकर नगर कोलार रोड भोपाल मोबा 7999974646 के कथन लेख किये गये, जिनके कथनो के आधार पर आरोपी आशीष गुर्जर के विरूद्ध अपराध क्रं. 0/20 धारा 307 भादवि का पाया जाने देहाती नालसी चाक गई,


रिपोर्ट मे बताया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूं और कबाडे का ठेला चलाता हूं दिनांक 12/06/20 को सुबह लगभग 07.45 बजे मै रूजा आर रूजा की पत्नि घर के सामने खडे थे रूजा का शाला आशीष गुर्जर आया और पुराने विवाद को लेकर रूजा की तरफ चाकू लेकर दौडा जाने से मारने की नियत से चाकू चलाया तो मै सामने आने से मेरे दाहिने पैर की जांघ पर चाकू मार दिया बाद दूसरी बार रूजा के पेट में दाहिनी तरफ चाकू मार दिया और भाग गया । रिपोर्ट पर असल अपराध क्रमांक 1031/20 धारा 307 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।



टीम का गठनः- घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक भोपाल (दक्षिण) श्री साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 1 भोपाल श्री रजत सकलेचा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज संभाग भोपाल श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया कोलार रोड द्वारा आरोपी तलाश हेतु आरोपी आशीष गुर्जर की तलाश हेतु उनि प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया।



की गई कार्यवाही – आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आरोपी के मोबाईल की सीडीआर टावर लोकेशन प्राप्त की गई । आरोपी की टावर लोकेशन थाना बेटमा जिला इंदौर क्षेत्र मे होने से गठीत टीम को तत्काल इंदौर के लिया रवाना किया गया। टीम द्वारा आज दिनांक 14/06/20 को आरोपी ग्राम नवलखा थाना बेटमा जिला इंदौर से गिरफ्तार किया गया, जिससे हिकमत अमली से पूछताछ की गई जो बताया कि मेरे जीजा रूजा सोलंकी से मेरी पुरानी रंजीश को लेकर लडाई चल रही थी इसी बात से मै गुस्से मे था और मैने उसे जान से मारने की नियत से उसके पेट मे चाकू मार दिया था तथा घटना कारित करने के बाद अपने परिचित के आटो से इंदौर अपने घर भाग गया था। आरोपी को समक्ष गवाहन विधिवत गिरफ्तार कर मेमोरेंडम चाक किये जिसमे उसने घटना को स्वीकारते हुए घटना मे प्रयुक्त चाकू उसकी सास मुकेश बाई नि. न्यू अंबेडकर नगर कोलार के घर के बाहर से बरामद कराया। चाकू को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त किया गया ।



गिरफ्तार आरोपी का नाम- आशीष गुर्जर पिता केरिस गुर्जर उम्र 21 साल नि ग्राम नवलखा लेवा कंपनी के पास इंदोर हाल पता मुकेश बाई का मकान न्यू अंबेडकर नगर कोलार रोड भोपाल ।



महत्वपूर्ण भूमिका – आरोपी को गिरफ्तारी मे उनि प्रवीण ठाकरे आर देवेन्द्र पलोडिया ,आर कैलाश जाट व आर कंचन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.