प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है। आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा के दादाजी वार्ड संजय नगर क्षेत्र के निवासी श्री राजू पिता फत्तू मोरे भी ऑटो रिक्शा के मालिक बन गए है। वे बताते है कि पहले दूसरों का ऑटो किराये से लेकर चलाते थे, तो आय का आय का एक बड़ा हिस्सा किराये में चला जाता था। अब खुद का ऑटो रिक्शा हो गया है, तो कुछ आय बढ़ेगी और घर में खुशहाली आयेगी। राजू ने बताया कि मार्च में ऑटो रिक्शा जैसे ही मिला कुछ ही दिन में कम्पलीट लॉकडाउन हो जाने से ऑटो घर पर ही खड़ा है, जिससे आय शुरू नही हो पाई। अब धीरे धीरे व्यवसाय खुलने लगे है और नागरिक घरों से निकलने लगे है, जिससे अब धीरे धीरे ऑटो रिक्शे से भी आय होने लगी है। राजू ने बताया कि उसे बैंक ऑफ इंडिया जलेबी चौक शाखा से आदिवासी वित्त विकास निगम की मदद से 3 लाख रूपये का ऋण मिला था, जिसमें 90 हजार रूपये का अनुदान भी शामिल है। अब राजू बहुत खुष है और कहता है कि स्वयं ऑटो रिक्शा का मालिक बनकर उसके परिवार प्रतिष्ठा तो बढ़ी ही है साथ ही घर परिवार में खुशहाली भी आई। वह बताता है कि बढ़ी हुई आय से अपने 4 बच्चों को पढ़ा लिखाकर उनका भविष्य उज्जवल बनायेगा।
स्वरोजगार योजना की मदद से राजू बना ऑटो मालिक, घर में आयेगी खुशहाली (सफलता की कहानी)
Friday, June 19, 2020
0
Tags