भोपाल की श्रीमती देविका गजभिये ने साबित किया है कि खुद जागरूक रहेंगे तो कोरोना को हरा सकेंगे। स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर देविका ने बुखार आने पर अपने लक्षणों की जांच जय प्रकाश अस्पताल में कराई थी। लगातार 17 दिनों तक हमीदिया अस्पताल में अपने आत्मबल और संयम से देविका के साथ आज भोपाल से फिर 56 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर वापिस लौटे।
प्रियदर्शिनी नगर निवासी 23 वर्षीय श्रीमती देविका ने बताया 4 जून को उन्हें घर पर बुखार जैसे लक्षण महसूस हुए। घर पर बुखार को कोई गोली दवा ना लेते हुए उन्होंने तुरंत शासकीय जय प्रकाश अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराई। उनका वहा सैंपल लिया गया। 7 जून को कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें हमीदिया अस्पताल भर्ती किया गया। उनके साथ उनकी 55 वर्षीय मां श्रीमती सुशीला मेश्राम और 39 वर्षीय भाई श्री अरविंद मेश्राम भी कोरोना पॉजिटिव आए थे। इन तीनों का सफल इलाज हमीदिया अस्पताल में हुआ है।
इन तीनों ने बताया हमीदिया अस्पताल में उनका उनके परिवार से बढ़कर ख्याल रखा गया है। 24 घंटे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मी जिनका वह नाम तक नहीं जानते, उन्होंने समर्पण और सेवा भाव से सबकी देखभाल की। दवाइयों के साथ-साथ यहां उनका हौसला और मनोबल बढ़ाया गया। चाय, नाश्ता, खाना, दवाइयां आदि सब समय पर दिया गया। साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया। यहां उनके अच्छे इलाज के साथ-साथ मानसिक रूप से संतुष्टि भी मिली।
कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता ने आज उनके परिवार को कोरोना संक्रमण के काल से बचा लिया। श्री देविका ने सभी भोपालवासियों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक बाहर निकलने और बाहर का खाना खाने से बचें। घर पर रहकर अपना इलाज ना करें और ना ही जांच कराने से डरे। बुखार, गले में दर्द, सर्दी, खासी जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के फीवर क्लीनिक या शासकीय अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं। आपकी जांच ही आपके ईलाज में पहला कदम है। कोरोना से ना घबराए इसका इलाज संभव है।
आज हमीदिया अस्पताल से 16, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 5 और चिरायु अस्पताल से 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अपने दृढ़ निश्चय हौसला और हिम्मत से कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना हुए। इन सभी ने शासन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर प्रबंधन के लिए हार्दिक रूप से धन्यवाद दिया।