कोरोना से ना डरना है-ना घबराना है-बचाव के लिए स्व-अनुशासन और आत्म नियंत्रण अपनाना है
भोपाल जिले में कोविड 19 महामारी से संक्रमित व्यक्तियों के सफल उपचार का सिलसिला निरंतर जारी है। रोज बड़ी संख्या में इस संक्रमण से व्यक्ति ठीक हो रहे है। इसी क्रम में आज फिर 64 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर अपने घर रवाना हुए। हमीदिया अस्पताल से 12, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 3, खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 3 और चिरायु अस्पताल से 49 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। कोरोना संक्रमण का ईलाज संभव है। हर आयु का व्यक्ति इस संक्रमण से स्वस्थ हो सकता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बनते हुए 15 वर्ष के 7 और 50 वर्ष से अधिक उम्र के 8 व्यक्ति स्वस्थ हुए। कोरोना से ना घबराना है और ना डरना है। इस से बचाव के लिए स्व - अनुशासन और आत्म नियंत्रण अपनाना है। इस संदेश के साथ इन सभी ने अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए स्व अनुशासन में सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और आत्मनियंत्रण में अच्छे खानपान की आदतें अपनाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। इसके साथ ही हमें सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का स्वयं स्वअनुशासन से पालन करना है। मॉस्क ,सैनिटाइजर का उपयोग करना है। बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और बच्चे को अनावश्यक बाहर न निकलने, सर्दी, खांसी, गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के फीवर क्लीनिक में जाकर अपनी जांच कराएं। इससे ना केवल हम अपने आप को संक्रमण से बचाएंगे बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित रख पाएंगे। शासन-प्रशासन के भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने के संकल्प में अपना भी योगदान दें। |