हमेशा मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे-----
उम्र जीत रही है कोरोना हार रहा है। कोरोना संक्रमण काल में उम्र संबंधी खतरों को पीछे छोड़ते हुए अपने हौसले और दृढ़ निश्चय से 65 वर्षीय लता बाई चौहान और 4 माह के अब्दुल रूहान समेत 53 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से अपनी जिंदगी की जंग जीतकर आज अपने घर रवाना हुए। चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर प्रबंध के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया। इसके साथ ही इन सभी ने भोपालवासियों से हमेशा मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने अपील की। आज डिस्चार्ज हुए 34 वर्षीय डॉ सुरेंद्र सिंह यादव ने अपने सफल ईलाज और समर्पण भाव से की गई सेवा के लिए हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने हम सबका जितना ख्याल रखा है वैसी देखभाल मैंने कहीं नहीं देखी। सभी व्यक्तियों ने अपने ईलाज और देखभाल में लगे सभी डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मियों आदि को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया यहां उन्हें समय पर दवाइयां और खाना दिया गया। एक परिवार की तरह हर छोटी छोटी जरूरतों का ध्यान रखा गया है। अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण पर उनकी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने सात दिवस होम क्वारंटाइन होने और समय पर दवाइयां लेने की समझाइश दी।अधिक उम्र जिंदगी का एक पड़ाव है जिसमें कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक होता है। लेकिन हम सभी अपने साहस और हौसले से इस पर विजय प्राप्त कर सकते है। आवश्यकता है तो बस अच्छे खान-पान और आदतों से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की। इसके साथ ही सबसे ज्यादा जरूरी है सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की। भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने की पहल खुद से शुरू करे और शासन- प्रशासन को अपना अहम योगदान दें। |