1913 व्यक्तियों ने कोरोना को हराया
भोपाल का रिकवरी रेट 72.6 प्रतिशत से अधिक हो गया। भोपाल जिले में अब तक पाए गए कुल 2633 संक्रमित व्यक्तियों में से 1913 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह शासन-प्रशासन और जनता के एकजुट प्रयासों से भोपाल कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहा है। इसी क्रम में आज फिर भोपाल से 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना हुए। हमीदिया अस्पताल से 4, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 5 और चिरायु अस्पताल से 22 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी भोपालवासियों को और अधिक प्रयास करने होंगे। स्वयं जागरूक रहने के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस और मोहल्लें में सभी को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा। अनावश्यक घर से बाहर न निकले। बुजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवर्ती महिलाओं और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दे। अच्छा खान-पान करें और काढ़ा, व्यायाम आदि की शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये। हमेशा मास्क लगाए, सोशल डिस्टेसिंग के नियमो का पालन करें। सर्दी, खांसी, गले में दर्द आदि लक्षण होने पर तुरंत समीप के फीवर क्लीनिक और शासकीय अस्पताल में जाकर अपनी जाँच कराए। हम सभी के एक जुट प्रयासों और सहयोग से ही भोपाल जल्द ही कोरोना मुक्त होगा। |