ग्रामीण एक्सप्रेस संचालन के लिए मार्ग निर्धारित |
श्योपुर |------- |
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की पहल पर मप्र डे-ग्रामीण आजीविका मिशन के अतंर्गत कार्यरत महिला स्वसहायता समूहो के माध्यम से सुदूरवर्ती परिवहन विहीन ग्रामीण क्षेत्रो में वाहन चलाने की सुविधा देने के प्रयास शुरू किये गये है। जिसके अंतर्गत परिवहन विहीन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से कस्वाई एंव विकासखंड मुख्यालय पर आने वाले ग्रामीणों की पहुंच आसान होगी।
जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह द्वारा जिले में परिवहन विहीन ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत महिला स्वसहयता समूहो के माध्यम से ग्रामीण रूटो पर छोटे वाहन जरूरतमंदो को गंतव्य तक लाने -ले जाने की दिशा में कार्य करेगे। जिसका संचालकन स्वसहायता समूहो के माध्यम से कराया जावेगा। साथ ही विभिन्न रूटो का निर्धारण किया जाकर वाहन संचालन व्यवस्था को कारगर बनाया जावेगा।
इस व्यवस्था के अंतर्गत जिले के कई ग्राम एंव कस्बे ऐसे है जहां से यात्री बसे कम संख्या में संचालित होती है। जिसके कारण अपने आवश्यक काम के लिये आने-जाने में काफी कठिनाई सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार कई-कई बार तो अपने काम से आने वाले ग्रामीणजनो को पूरा दिन व्यर्थ करना पड़ता है। जिससे उन्हे शारीरिक एंव आर्थिक नुकसान भुगतना पडता है। इस समस्या को देखते हुये स्वं सहायता समूहों के माध्यम से 8 से 10 शीटर वाहन संचालित करने की योजना म.प्र. राज्य ग्र्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बनायी गयी है।
डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल द्वारा इस कार्य से जहां एक ओर ग्रामीण समूहों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा। इसी प्रकार से अब परिवहन विहीन ग्रामों में ग्रामीण एक्सप्रेस का संचालन बड़ाने के प्रयास जिला प्रशासन के सहयोग से करने की पहल की जा रही है। जिन रूटो पर ग्रामीण एक्सपे्रस का संचालन शुरू किया जाना है। जिसमें आवदा से गोरस बायां बर्धा बुखारी, सुसवाड़ा, रजपुरा, जाखदाजागीर से मकड़ावदा, हथेड़ी से सेसईपुरा, पातालगढ़, झरेर, गिरधरपुर होते हुये श्योपुर, हसनपुर, डाबली से हीरापुर, पिपरवास से पार्वती बड़ोदा होते हुये विजयपुर, अगरा, अर्रोद से होते हुये विजयपुर, बिचपुरी, गुर्जा से विजयपुर, गोहटा, काठोन होते हुये विजयपुर इत्यादि रूट शामिल है। इन रूटो पर ग्रामीण एक्सपे्रस के संचालन के लिये जिले के परिवहन विभाग से परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। परमिट जारी होने के पश्चात इन रूटो पर 8 से 10 यात्रियों को आने- जाने की सुविधा सुलभ होगी।