नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिले में सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क लगाने सहित अन्य आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में सिलवानी में एसडीएम सुश्री संघमिश्रा बौद्ध द्वारा राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों के साथ नगर का निरीक्षण करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने तथा मास्क नहीं लगाने वाले 23 दुकानदारों तथा नागरिकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने सहित आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाईश दी गई।
सिलवानी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने तथा मास्क नहीं लगाने पर 23 लोगों पर लगाया गया जुर्माना
Friday, June 26, 2020
0
Tags