संभागायुक्त श्री कियावत ने सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश
भोपाल संभाग में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और गौशालाओं के बेहतर उपयोग के लिए अभियान चलाया जायेगा।इसमें आवारा पशुओं को मुख्य सड़कों से दूर रखा जायेगा। इस बारे में संभागायुक्त श्री कविंद्र कियावत ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए है।
संभागायुक्त ने मुख्य सड़कों पर घूम रहे गौ- वंश को समीप की गौशालाओं में भेजे जाने के लिए कहा, इससे शासन द्वारा नवनिर्मित गौशालाओं का कुशल उपयोग हो सकेगा। आज से शुरू इस तीन दिवसीय अभियान में कितने गौ -वंश को मुख्य सड़कों से हटाकर गौशालाओं में प्रवेश कराने की अद्यतन जानकारी भी गुरुवार तक देने के निर्देश दिए हैं।