सौरभ कुमार मैथिल बी.काम के साथ इलेक्ट्रीशियन का आई.आई.टी. कोर्स करके जयपुर में इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे थे। कोरोना महामारी के दौरान उनका रोजगार चला गया। वह अपने घर भोपाल लौट आए। अब उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया। माता-पिता और तीन भाई का परिवार जिस पर एक भाई की शादी हो जाने से बढ़ते परिवार का खर्च चिंता की बात थी। 24 वर्षीय सौरभ को जब पता चला कि रोजगार सेतु ऐप के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरो को रोजगार उपलब्ध करा रही है। तो उन्होंने बिना देर किए रोजगार सेतु ऐप का सहारा लिया। रोजगार सेतु ऐप की बदौलत उन्हे राजगढ़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी के हिदुस्तान पेट्रोलियम के रिफलिंग प्लांट में इलेक्ट्रिशियन का रोजगार मिल गया। प्रवासी मजदूर की खुशी का ठिकाना न रहा। सौरभ बताते है कि उन्हे प्रतिमाह 15 हजार रूपये का रोजगार मिला है। वह मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते है, कि उनके कारण ही मुझे इस कोरोना महामारी के दौरान इतना अच्छा रोजगार अपने घर के नजदीक मिला है वह कहते है कि अब उन्हे बाहर जाने की भी जरूरत नही है। |
रोजगार सेतु ऐप से मिला रोजगार - खुश है सौरभ कुमार "खुशियों की दास्तां" - राजगढ़ |
Friday, June 19, 2020
0
Tags