पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जून
संकट की घड़ी में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़े रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जवाहर बाल भवन भोपाल द्वारा "संकट में सृजन" नामक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 5 से 10 वर्ष एवं 11 से 16 वर्ष के दो आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकेंगे। महिला एवं बाल विकास की संयुक्त संचालक डॉ. संध्या व्यास ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 जून 2020 तक चलेगी। विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इंदौर संभाग से कुल 857 बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीयन कराया गया है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के अंतर्गत कहानी, कविता, आलेख, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, संगीत, नृत्य एवं अभिनय विषय में रुचि रखने वाले सृजनशील बच्चे जवाहर बाल भवन की वेबसाइट www.jawaharbalbhawanbhopal.com पर पंजीयन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक बच्चे पात्रता अनुसार 20 जून 2020 तक विधावार पंजीयन करा सकते हैं।